देवरिया, जुलाई 7 -- सलेमपुर,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जनता पार्टी सलेमपुर मण्डल द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती उप नगर स्थित डाक बंगला पर रविवार को मनाई गई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार शाही ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों का सदैव खुलकर विरोध करने वाले डॉ. मुखर्जी को एक ही देश में दो झंडे और दो निशान कदापि स्वीकार नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के अधूरे सपनों को साकार किया है। पूर्व प्रधानाचार्य जटाशंकर दुबे ने कहा कि डॉ. मुखर्जी आज भी एकीकृत भारत के लिए राष्ट्रवाद की सर्वाधिक बुलंद आवाज के रूप में जाने जाते हैं। वे अंग्रेजों द्वारा संस्थागत ढ़ाचे के माध्यम से थोपे गये सांप्रदायिक विभाजन को समाप्त करने के प्रबल समर्थक रहे। पूर्व वि...