देहरादून, नवम्बर 15 -- देहरादून। आयुर्वेद विवि के ऋषिकुल परिसर में तैनात डॉ. शैलेन्द्र प्रधान को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की योजना निरीक्षण समिति में विषय विशेषज्ञ बनाया गया है। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड भारत सरकार का एक वैधानिक निकाय है। इसकी स्थापना 24 नवंबर 2000 को हुई थी। यह आयुष मंत्रालय के तहत काम करता है और इसका मुख्य उद्देश्य औषधीय पादपों के संरक्षण, खेती, व्यापार और निर्यात को बढ़ावा देना है। बोर्ड औषधीय पौधों के क्षेत्र में समन्वय स्थापित करता है और इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए नीतियों और कार्यक्रमों का समर्थन करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...