रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 7 से 9 नवम्बर तक पीवीआर सेंट्रियो मॉल, देहरादून में आयोजित 10वें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रुद्रपुर निवासी डॉ. शुभ्रो चक्रवर्ती को उनकी लघु फिल्म 'हीरो ऑफ एशिया' के लिए स्वतंत्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह फिल्म शुभ्रो-कुमुद (एस-के) फिल्म्स के बैनर तले निर्मित है, जिसका सह-निर्माण कुमुद दास और डॉ. चक्रवर्ती ने किया है। फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके विचारों पर आधारित है। इसमें अधिवक्ता नृपेंद्र कृष्ण रॉय, किशोर हलदार, समीर रॉय और अनुपम ओझा ने अपने सशक्त अभिनय से कहानी को जीवंत बना दिया है। फिल्म उत्तराखंड के शांत और मनोहारी प्राकृतिक दृश्यों में फिल्माई गई है। डॉ. चक्रवर्ती को यह पुरस्कार प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन द्वार...