पूर्णिया, दिसम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रतिभाशाली युवा डॉ. शुभम शेखर ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी (सीएमएस) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 240 हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और युवाओं को नई प्रेरणा मिली है। डॉ. शुभम शेखर शंभु प्रसाद सिंह उर्फ एसपी सिंह के पुत्र हैं, जो वर्तमान में पूर्णिया में अंग्रेज़ी विषय के शिक्षक हैं और अध्यापन कार्य कर रहे हैं। शिक्षा के अनुकूल वातावरण में पले-बढ़े शुभम ने प्रारंभ से ही कड़ी मेहनत और अनुशासन को अपना मूल मंत्र बनाया। उन्होंने एसवीएम पूर्णिया से 10वीं की परीक्षा ए-प्लस ग्रेड के साथ उत्तीर्ण की। वहीं आईपीएस गुलाबबाग पूर्णिया से 12वीं की पढ़ाई 95 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की। चिकित्सा के क्षेत्र में उन्ह...