भागलपुर, फरवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में गुरुवार को आयोजित रासेयो के विशेष शिविर में डॉ. शिवानी भारद्वाज ने स्वयंसेवकों के बीच समाज में एनएसएस की भूमिका पर व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से समाज में रासेयो का स्वयंसेवक अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन कर सकता है। दूसरे सत्र में डॉ. श्वेता पाठक ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड सोशल मीडिया के प्रभाव पर प्रकाश डाला। जबकि रासेयो के 25 स्वयंसेवकों ने सदर अस्पताल में जाकर रक्तदान किया। इस मौके पर दीपू, गौरव, संध्या, सुमित, निधि, शिवानी, लिम्पा, दिलखुश, सुमित, ऋषभ, शिवम आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...