लखीसराय, अक्टूबर 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के प्रख्यात चिकित्सक एवं समाजसेवी स्वर्गीय डॉ. शिवनंदन प्रसाद कमल की 12वीं जयंती गुरुवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. कमल के जीवन और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. शिवनंदन प्रसाद कमल न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि जरूरतमंदों के सच्चे सहयोगी और समाजसेवा में हमेशा आगे रहने वाले व्यक्ति थे। गरीब और असहाय मरीजों के लिए उनकी निःस्वार्थ सेवा आज भी लोगों के दिलों में जीवित है। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शुभेच्छुओं ने उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। लोगों ने बताया कि डॉ. कमल ने अपने जीवनकाल में चिकित्सा सेवा के साथ-...