हरिद्वार, जून 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि में शांति स्थापना में खेलों की भूमिका विषय पर संवाद आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता शिवकुमार चौहान ने कहा कि ओलंपिक खेलों की शुरुआत ही विश्व में शांति स्थापना के उद्देश्य से हुई थी। उन्होंने कहा कि जब समाज से सक्रियता, सोचने और सीखने की प्रक्रिया का संतुलन बिगड़ता है, तो अस्थिरता जन्म लेती है, जो आगे चलकर वैश्विक स्तर तक को प्रभावित करती है। वर्तमान में विश्व ओलंपिक दिवस का महत्व पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में अंतरर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की थीम मूव, लर्न और डिस्कवर रखी गई है। उन्होंने युवाओं को तीन संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रो. रमेश कौशिक, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. प्रीति, डॉ. कुमकुम भारद्वाज, डॉ. स...