नई दिल्ली, जनवरी 8 -- दिल्ली ब्लास्ट केस की आरोपी डॉ. शाहीन सईद ने न्यायिक हिरासत में अपने पति मुजम्मिल से मिलने के लिए याचिका दायर की है। वह भी इस मामले में सह-आरोपी हैं और न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। एनआईए की जांच के बाद दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। मुख्य जिला और सेशन जज (विशेष एनआईए) अंजू बजाज चंदना ने याचिका पर जेल अधिकारियों को नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई की तारीख 22 जनवरी है। शाहीन सईद की ओर से पेश वकील एम.एस. खान ने दलील दी कि याचिकाकर्ता को अपने पति से मिलने की इजाजत दी जाए, जो उसी जेल में बंद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जेल के नियमानुसार अगर पति-पत्नी एक ही जेल में बंद हैं तो वह एक दूसरे से हफ्ते में एक दिन मिल सकते हैं। इसमें कहा गया कि याचिकाकर्ता दिल्ली ब्लास्ट केस में आरोपी है और सेंट्रल जेल में बंद है और उसका...