लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता एनआईए ने कैसरबाग के खंधारी बाजार स्थित डॉ. शाहीन के पिता शाहिद अंसारी के घर सोमवार सुबह करीब छह घंटे पूछताछ की। इस दौरान एनआईए ने शाहिद और उनके बेटे शोएब से शाहीन के बारे में कई सवाल किए। पूछा की कि शाहीन यहां कब से नहीं आई। विस्फोट से पहले उसने कब सम्पर्क किया था। उसके परिचितों के बारे में भी लम्बी पूछताछ की। बताया जाता है कि शाहिद और शोएब ने इससे पहले एटीएस को दिए अपने बयान को ही दोहराया। शाहिद ने एनआईए को यही बताया कि परवेज से हर सात-आठ दिन पर बात जरूर होती थी। बेटी शाहीन तो लम्बे समय से घर नहीं आई। विस्फोट से काफी पहले से उससे बात नहीं हुई। परवेज की भूमिका को लेकर उन्होंने सिर्फ यही कहा कि वह ज्यादा किसी से मतलब नहीं रखता था। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से नौकरी छोड़ने के मामले में पूछने पर उन्होंने क...