लखनऊ, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद माडयल के सदस्यों के बारे में जुटाएगी और जानकारियां दिल्ली में कानपुर से हिरासत में लिए गए डॉक्टर से भी सवाल जवाब होंगे लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी एटीएस की दो टीमें डा. शाहीन और डॉ.आदिल से पूछताछ करने श्रीनगर जाएंगी। वहां फरीदाबाद माडयूल से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी एटीएस पता करेगी। इसके अलावा एटीएस की सहारनपुर यूनिट की टीम दिल्ली में कानपुर से हिरासत में लिए गए डॉ. आरिफ मीर से सवाल जवाब करेगी। एटीएस ने लखनऊ और कानपुर में दबिश के दौरान जो जानकारियां हासिल की हैं, उनकी सच्चाई परखने के लिए तीन दिन श्रीनगर और फरीदाबाद में एटीएस की टीम रहेगी। यह टीम पता करेगी कि डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल का लखनऊ में किन-किन लोगों से सम्पर्क था। इसके अलावा श्रीनगर पुलिस ने यूपी पुलिस से यूपी की जेलों में बंद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकिय...