रामगढ़, मई 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला मंच, मुरादाबाद, भारतवर्ष की ओर से आगामी 10-11 मई को मिस्र में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं साहित्यकार सम्मान समारोह 2025 में डॉ. शारदा प्रसाद, हिंदी साहित्यभूषण, कवयित्री, समीक्षक तथा पूर्व प्राचार्या, रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ को हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डॉ शारदा प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम मिस्र की राजधानी काहिरा के होटल पिरामिड्स में आयोजित है, जिसमें साहित्यकारों को उनकी हिंदी सेवा एवं सृजन के लिए विविध सम्मानों एवं अलंकरण से अलंकृत किया जाएगा। इस अवसर पर मुझे भी डॉ हिंदी गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सम्मान उन्हें संस्कृति, साहित्य, शिक्षा, ललित कलाओं के उन्नयन मानवीय मूल्यों के संवर्धन के...