गोपालगंज, मई 23 -- गोपालगंज। लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने डॉ. शशि भूषण प्रसाद को पार्टी प्रवक्ता मनोनीत किया है। वे गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के मूल निवासी हैं। फिलहाल पार्टी के कलमजीवी प्रकोष्ठ के वरीय उपाध्यक्ष हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट और सांसद अरुण भारती द्वारा चयनित 18 मीडिया पैनलिस्टों की सूची में उनका नाम शामिल किया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने पर डॉ. प्रसाद ने पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे चिराग पासवान के 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विजन को घर-घर पहुंचाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...