उत्तरकाशी, जुलाई 1 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट उत्तरकाशी के प्रवक्ता डॉ शक्तिधर मिश्रा 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत्त हो गए हैं। डॉक्टर मिश्रा द्वारा जनपद उत्तरकाशी में शैक्षिक उन्नयन हेतु विशिष्ट कार्य किए गए हैं, जिससे जनपद में शैक्षिक गुणवत्ता को नया आयाम मिला। सेवानिवृत्ति समरोह में संस्थान के प्राचार्य संजीव जोशी ने डॉ मिश्रा के कार्यों को मील का पत्थर बताया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी उनके कार्यों की प्रशंसा की गई है। डॉक्टर मिश्रा के द्वारा भी जनपद के सभी शिक्षकों और डीएलएड प्रशिक्षुओं का आभार व्यक्त किया और सभी को शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...