मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने नव पदस्थापित सहायक प्राध्यापक डॉ. वेद प्रकाश दुबे को जूलॉजी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रो. कनुप्रिया ने कहा कि विभाग में काफी समय से कोई भी नियमित शिक्षक नहीं थे। अब छात्रों के पठन पाठन और विभागीय कार्य ज्यादा अच्छे से हो पाएंगे। उन्होंने नए विभागाध्यक्ष को सैद्धांतिक के साथ ही प्रैक्टिकल वर्गों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पीजी की पढ़ाई वाले सभी विभागों में एक रिसर्च सेल स्थापित किया जाएगा और छात्रों को नेट की तैयारी के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के संबंध में प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर प्रो. टीके डे, प्रो. राजेंद्र प्रसाद, प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, आनंद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...