गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता के नेतृत्व में प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. वीएन चौधरी को उनके सेवा मुक्त होने के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। डॉ. चौधरी 9 जून को अपने पद से मुक्त होंगे। विदाई समारोह में यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र, पगड़ी और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। महामंत्री श्री गुप्ता ने डॉ. चौधरी को मधुरभाषी और सेवाभावी चिकित्सक बताते हुए कहा कि वे मरीजों और कर्मचारियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। डॉ. चौधरी शेष सेवा लखनऊ के बादशाहनगर चिकित्सालय में देंगे। समारोह में ओंकार सिंह, विनय श्रीवास्तव, अतुल सिंह, विनोद यादव, हरीश यादव, प्रवीण चौधरी, अमरीश श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...