सीवान, मई 17 -- सीवान। आर सी एच हॉस्पिटल में एक बड़ी चिकित्सकीय सफलता हासिल हुई है। डॉ. विशाल चौधरी ने सियाटिका से पीड़ित एक मरीज का सफल ऑपरेशन कर नया जीवन दिया। मरीज की हालत गंभीर थी। स्पाइन की नस दबने के कारण उसका पैर ठीक से काम नहीं कर रहा था और चलने-फिरने में असमर्थता हो गई थी। डॉ. चौधरी ने माइक्रोस्कोपिक या न्यूनतम चीरा तकनीक के माध्यम से सर्जरी कर नस के दबाव को दूर किया। इस अत्याधुनिक पद्धति से ऑपरेशन में जोखिम कम होता है और मरीज जल्दी स्वस्थ होता है। सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ और अब वह सामान्य जीवन जीने में सक्षम है। डॉ. विशाल चौधरी ने बताया कि सियाटिका के मरीजों को समय रहते इलाज कराना चाहिए ताकि जटिलताओं से बचा जा सके। इस सफलता ने आर सी एच हॉस्पिटल को ऑर्थो सर्जरी के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है।

हिंदी...