मऊ, नवम्बर 6 -- मऊ। नगर क्षेत्र ब्रह्मस्थान सहादतपुरा स्थित मद्धेशिया अतिथि भवन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें में पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार गुप्त को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता ने कहा कि डॉ. विनोद गुप्ता सामाजिक सेवाओं के प्रेरणास्रोत थे। उनके आदर्शों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नगर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल ने कहा कि समग्र वैश्य समाज को अपने आशीर्वाद और अनुदानों से अभिसिंचित कर पूरे समाज को आलोकित और प्रकाशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...