पटना, सितम्बर 18 -- डॉ. विनय बहादुर सिन्हा बिहार रेडक्रॉस के फिर से अध्यक्ष निर्वाचित हुए। बुधवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां की अध्यक्षता में बिहार रेडक्रॉस के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें डॉ. विनय बहादुर सिन्हा को अध्यक्ष, उदय शंकर प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष और दिनेश कुमार जायसवाल को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। राज्य के 34 जिलों से आए प्रतिनिधियों की ओर से चुनाव किया गया। निर्वाचित अध्यक्ष को 28 मत प्राप्त हुए। विरोध में 6 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन होने के बाद रेडक्रॉस के सभागार में बिहार राज्य शाखा सदस्यों के बीच नवगठित प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गयी। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने बिहार राज्य शाखा के सभी राज्य प्रतिनिधियों को सेवा भाव से रेडक्रॉस में कार्य करने को कहा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष न...