बलिया, दिसम्बर 7 -- नगरा। प्रख्यात दार्शनिक, अंतर्राष्ट्रीय वक्ता, दार्शनिक व लेखक कस्बा निवासी डॉ. विद्या सागर उपाध्याय को पंजाब कला साहित्य अकादमी द्वारा अकादमी का सर्वोच्च सम्मान मिलने की खबर से नगर सहित ब्लॉक क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। डॉ. उपाध्याय को यह पुरस्कार पंजाब प्रांत के जालन्धर शहर में पंजाब कला साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित 29वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार समारोह में उनके भारतीय ज्ञान-परंपरा और दर्शन के वैश्विक प्रचार-प्रसार में योगदान पर दिया गया है। अकादमी के अध्यक्ष निदेशक तथा सम्मानित अतिथियों ने संयुक्त रूप से हिमाचल की टोपी, पंजाबी साफा, मफलर, मेडल, स्मृति चिह्न, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. उपाध्याय के सम्मानित होने पर चेयरमैन इंदु, बीईओ आरपी सिंह, उमाशंकर राम, रामदरश यादव, आलोक शु...