बलिया, अगस्त 18 -- नगरा। रांची विश्वविद्यालय तथा स्प्रिचुअल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, साउथ इंडियन अलायंस फॉर डेवलपमेंट इनीसिएटिव और गोपाल किरण संस्थान ने संयुक्त रूप से रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में 24 अगस्त को वित्तीय साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा और नई शिक्षा नीति विषयक ग्लोबल सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में दर्शन शास्त्री डॉ. विद्यासागर उपाध्याय को आमंत्रित किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए डॉ उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे। सेमिनार में देश - विदेश की विभूतियां ऑफलाइन और ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिभाग करेंगी। डॉ. उपाध्याय को इस सेमिनार के मुख्य वक्ता बनाए जाने डॉ जनार्दन राय, डॉ अरविन्द कुमार उपाध्याय, राम प्रताप सिंह, करुणानिधि...