बांदा, मई 13 -- बबेरू, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ क्षेत्र इकाई बबेरू का निर्वाचन व अधिवेशन जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। पर्यवेक्षक पुरूषोत्तम द्विवेदी और चुनाव अधिकारी संतोष कुमार वर्मा रहे। अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष के कुल तीन फार्म लिए गये। अध्यक्ष पद पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट कुचेंदू से डॉ. विद्याभूषण सिंह, मंत्री पद पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सातर से राजेश कुमार वर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद पर पुष्पराज सिंह ने नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र एकल होने के कारण तीनों सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किए गए। जिलाध्यक्ष मिश्र ने सभी को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। जिला कोषाध्यक्ष केतराम पाल ने शपथ दिलाई। एक सप्ताह के अंदर नवीन कार्यकारिणी गठन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर शिक...