गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर। समाजसेवी डॉ. विजय कुमार श्रीवास्तव को महानिदेशक नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से प्रशंसा पत्र तथा ब्रोंज डिस्क अवार्ड प्रदान किया गया है। शनिवार को बक्शीपुर स्थित मियां साहब इस्लामिया इंटर कालेज में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने डा. श्रीवास्तव को ब्रोंज डिस्क लगाकर सम्मानित किया। डॉ. विजय इस समय स्टाफ अफिसर टू डिविजनल वार्डन (फायर) के तौर पर पिछले 25 साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कई बार अपनी सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है। महानिदेशक अग्नि सेवा, नागरिक सुरक्षा, गृह रक्षा, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रशंसा पत्र तथा कांस्य डिस्क प्रदान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...