अयोध्या, अक्टूबर 13 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने डॉ. राममनोहर लोहिया के जीवन पर चर्चा करते हुए संघर्षों को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया एक महान विचारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने समाज के वंचित वर्ग के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ने समाजवाद की नई व्याख्या भारतीय सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों के अनुसार की और आजादी के बाद गैर-कांग्रेसवाद की अवधारणा को जन्म दिया। यह बातें जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही। प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, गोविंद विश्वकर्मा, रामकरन यादव, विद्याभूषण पासी, सीताराम यादव, मो. असलम, शोएब अहमद, पवन चौरसिया, मायारा...