मेरठ, नवम्बर 4 -- ईंट भट्ठा कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मिला। उन्हें मेरठ जनपद ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों ने ईंट भट्ठों पर जीएसटी विभाग द्वारा हर महीने सर्वे के काले कानून का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। कहा जीएसटी में सर्वे का कोई प्रावधान नहीं है, यदि हर महीने सर्वे हुआ तो इससे इंस्पेक्टर राज एवं भ्रष्टाचार बढ़ेगा। व्यापार करना दुभर हो जाएगा। राज्यसभा सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी बात शासन तक पहुंचकर राहत दिलाने का प्रयास करेंगे। समिति के संरक्षक जयकरण गुप्ता, अध्यक्ष केपी सिंह, महामंत्री पवन मित्तल, अजय मित्तल, धर्मवीर सिंह, विकास मित्तल, अंकुर गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, ठाकुर सुभाष, विशाल गोयल, अभिनव मित्तल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...