गया, अप्रैल 29 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के भौतिकी विभाग के डॉ. रोहित रंजन शाही एवं उनके शोधार्थियों शशिकांत महापात्रा और प्रियंका सिंह की ओर से उन्नत सॉफ्ट मैग्नेटिक मैटेरियल पर नवीनतम शोध पर आधारित पेटेंट को कोलकाता पेटेंट कार्यालय ने प्रकाशन के लिए स्वीकृत किया है। "हाई इलेक्ट्रिकल रेजिस्टिविटी, बेहतरीन जंग प्रतिरोध और इसके निर्माण की विधि वाले सॉफ्ट मैग्नेटिक हाई एन्ट्रॉपी एलॉय नैनोपार्टिकल्स, शीर्षक के शोध को पेटेंट कार्यालय की आधिकारिक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है जो सीयूएसबी के भौतिकी विभाग का पहला भारतीय पेटेंट है। सीयूएसबी के पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पेटेंट को दाखिल किया गया था जिसे प्रारंभिक जांच के पश्चात पेटेंट ऑफिस जर्नल में अंक संख्या 16/2025 के साथ प्रकाशित कि...