काशीपुर, जनवरी 11 -- जसपुर। क्षत्रिय महिला महासभा की बैठक के बाद डॉ. रेखा सिंह को अध्यक्ष चुना गया। साथ ही महासभा द्वारा कराये जाने वाले पर्वों पर भी चर्चा की गई। शनिवार को डॉ. रेखा सिंह के कार्यालय पर हुई बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। सर्व सम्मति से डॉ. रेखा सिंह को अध्यक्ष चुना गया। जबकि पुष्पा चौहान, रेखा राजपूत, मिथलेश चौहान को संरक्षिका बनाया गया। संजू चौहान, रेखा पधान, विनीता चौहान उपाध्यक्ष, डॉ.कविता, सुधा चौहान, महामंत्री, रीना चौहान कोषाध्यक्ष, सुमन चौहान सहकोषाध्क्ष, ममता पधान, सरस्वती चौहान, सविता पधान संगठन मंत्री, रश्मि चौहान, उमा पधान मीडिया प्रभारी बनाई गईं। बैठक में तय किया गया कि महासभा हर साल हरियाली तीज, मकर संक्रांति, होली मिलन और शिव कांवड़ का कार्यक्रम करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...