गिरडीह, अगस्त 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) को लंबे समय के बाद प्रेसिडेंट सहित तीन पदों पर नए चेहरे मिल गए। हालांकि आइएमए ने प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी व ट्रेजरर को वोटिंग से लाने की रणनीति पहले से बनाई थी। इसके लिए 31 अगस्त को वोटिंग की तिथि भी मुकर्रर थी। निर्वाचन को लेकर गठित कमेटी में चेयरमैन डॉ. एसके डोकानियां को लेकर पांच सदस्य थे। जिसमें पूर्व सीएस डॉ. शिवप्रसाद मिश्रा, डॉ. मोहम्मद आजाद, डॉ. बीएमपी राय और डॉ. इंदिरा सिंह भी थी। 07 अगस्त तक प्रेसिडेंट सहित तीनों पदों के लिए नामांकन करना था। इस बीच तीनों पदों पर एक-एक उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की और निर्वाचन कमेटी को नामांकन पत्र सौंप दिया। जिसके बाद डॉ. रियाज अहमद प्रेसिडेंट, डॉ. रितेश सिन्हा सेक्रेटरी और डॉ. नूतन लाल ट्रेजरर में बिना किसी चुनावी मुका...