पटना, दिसम्बर 1 -- जीएस न्यूरोसाइंस हॉस्पिटल, पटना के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. राहुल कुमार को लंदन (यूनाइटेड किंगडम) में ब्रेन कॉन्फ्रेंस (2025) में शामिल होंगे। वह भारत से एक मात्र फैकल्टी मेंबर है, जिन्हें आमंत्रित किया गया है। डॉ. कुमार का लेक्चर मुख्य रूप से तीन विषयों पर केंद्रित होगा। इसमें न्यूरोलॉजिकल केयर में हालिया प्रगति, न्यूरोसर्जरी में नयी और उभरती टेक्नोलॉजी के अलावा विकासशील देशों और क्षेत्रों में हाई-क्वालिटी न्यूरोसाइंस केयर की बढ़ती पहुंच और भूमिका शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...