हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी। श्री विश्व प्रांगण आयुर्वेद चिकित्सालय हल्द्वानी के संस्थापक नाड़ी वेद्य डॉ. राहुल गुप्ता को महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित राष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन में सम्मानित किया गया। 14 से 16 नवंबर तक विश्व निलयी संस्था की तरफ से आयोजित इस सम्मेलन में 'अस्थि विकार और आयुर्वेद' विषय पर देशभर से 400 से अधिक बीएएमएस डॉक्टर और छात्र शामिल हुए। डॉ. गुप्ता ने आयुर्वेद ने जटिल अस्थि रोगों के उपचार पर अपने अनुभव साझा किए। यहां केरल के डॉ. सी. सुरेश कुमार, डॉ. प्रसाद आमले, डॉ. अविनाश अमृतवाड सहित कई विशेषज्ञ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...