श्रीनगर, अगस्त 27 -- वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के पूर्व प्राचार्य डा. सीएमएस रावत को हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का नया प्राचार्य नियुक्त किया गया है। प्रो. रावत विगत 9 वर्षों से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर प्राचार्य के रूप में सेवाएं दे रहे थे। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सीएमएस रावत ने अपने कार्यकाल में कॉलेज और बेस अस्पताल को नई पहचान दिलाई। उनकी प्रशासनिक व मैनेजमेंट क्षमता व दूरदर्शिता से मरीजों, एमबीबीएस और पीजी छात्रों के हित में बेहतर फैसले लिए गये। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में बतौर 14 वर्ष फैकल्टी व प्राचार्य पर सेवा देने के बाद डॉ. रावत ने श्रीनगर में 09 वर्ष तक प्राचार्य व डीन के रूप में कार्य किया। अब डॉ. रावत अपनी तीसरी पारी की शुरुआत राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार के नियमित प्राचार्य के रूप में करेंगे। प्रो. रावत के कार्यकाल...