श्रीनगर, जुलाई 17 -- मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय श्रीकोट में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। सर्जरी विभाग के एचओडी एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राकेश रावत को चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जबकि डिप्टी चिकित्सा अधीक्षक ब्लड बैंक की प्रोफेसर डा. दीपा हटवाल को बनाया गया है। नई जिम्मेदारियों को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने आदेश जारी किए हैं। डॉ. सयाना ने बताया कि यह बदलाव विभागीय रूटीन प्रक्रिया के तहत किया गया है, जिसके अंतर्गत विभिन्न वरिष्ठ चिकित्सकों को प्रशासनिक अनुभव के आधार पर अवसर प्रदान किया जा रहा है। नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रावत एवं डिप्टी एमएस डा. हटवाल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों, आपातकालीन विभाग, ओपीडी एवं ...