मिर्जापुर, अक्टूबर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय स्थित लोहिया ट्रस्ट में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही संकल्प लिए कि उनके पदचिन्हों पर चलकर समाजवाद का पताका फहराने का कार्य करेंगे। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहाकि लोहिया कहते थे, सड़कें सूनी रहीं तो संसद भवन आवारा हो जाता है। लोहिया एक ऐसी विभूति थे जिनके स्मरण मात्र से समाजवाद समाहित हो जाता है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहाकि लोहिया का मानना था कि जो सरकार जनता को संतुष्ट न कर सके, उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है और जनता को उसे हटा देना चाहिए। पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल ने कहाकि उन्होंने लगातार 16...