सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक और विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि भावपूर्वक मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का भी संकल्प लिया। अंबाला रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि सामाजिक न्याय, समानता और सशक्त लोकतंत्र के प्रहरी डॉ. लोहिया ने ताउम्र गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। श्रद्धांजलि देने वालों में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जमाल साबरी, अमित कुमार, सनी कुमार, सोनी कुमार, वेदपाल पटनी सहित अनेक कार्यकर्त...