पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधायक जनसंपर्क कार्यालय में समाजवाद के प्रणेता एवं महान समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सदर विधायक विजय खेमका ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। विधायक ने डॉ. लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा वे ऐसे नेता थे जिन्होंने सादा जीवन, उच्च विचार और सामाजिक न्याय की भावना के साथ राजनीति में सुचिता, पारदर्शिता और समान अधिकारों की अलख जगाई। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक अधिकार पहुंचाने और गरीब, वंचित एवं शोषित वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। डॉ. लोहिया के विचार आज भी भारतीय राजनीति और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका समाजवाद किसी दल या वर्ग विशेष तक सीमित नहीं था, बल्कि वह जनहित और समान अवसर की भावना से ओतप्रोत था। विधायक ने कहा क...