शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ और अटेवा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के प्रमुख योद्धा डॉ. रामाशीष सिंह को याद किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित शिक्षकों ने उन्हें नमन किया। मनीष वर्मा ने कहा कि डॉ. सिंह का बलिदान शिक्षकों के आंदोलन की मजबूती का आधार है। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष के दौरान डॉ. सिंह का निधन हो गया था। कार्यक्रम में जिला संरक्षक विजयपाल गंगवार, जिला महामंत्री अमित यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...