बेगुसराय, अगस्त 20 -- बेगूसराय,हिंप्र। प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. रामशरण शर्मा की स्मृति दिवस पर बुधवार को जीडी कॉलेज के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय रामशरण शर्मा इतिहास में धर्मनिरपेक्षता रखा गया था। इसी मौके पर वरिष्ठ लेखक राजकिशोर सिंह की पुस्तक सुर्ख चिराग की लौ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने की जबकि संचालन प्रवीण प्रियदर्शी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. शर्मा के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर सीपीआई के जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश राय, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, तेघरा विधायक राम रतन सिंह, प्रताप नारायण सिंह, प्रो. केके मंडल, प्रो. राम अकबाल सिंह, विंग कमांडर रंजीत कुमार, छात्र नेता अमीन हमजा, शंभू देवा सहित कई लोगों ने उन्हें ...