धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। डॉ. रामकृष्ण महतो को धनबाद मेडिकल कॉलेज का नया प्राचार्य बनाया गया है। वे वर्तमान में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। सरकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर उन्हें प्राचार्य बनाया है। डॉ. महतो धनबाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य-सह-अधीक्षक डॉ डीके गिन्दोरिया से पदभार ग्रहण करेंगे। हिन्दुस्तान से बातचीत में डॉ महतो ने कहा कि धनबाद मेडिकल कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही एमबीबीएस एवं पीजी सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्रिसमय के एक-दो दिन बाद वे धनबाद मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य का पदभार ग्रहण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...