प्रयागराज, सितम्बर 5 -- प्रयागराज। शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस पर कृतज्ञतापूर्ण नमन कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुजैल हाशमी की अध्यक्षता में जवाहर स्क्वायर स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार दोपहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डॉ. घोष मार्डन इंटर कॉलेज अंग्रेजी विभाग के सेवानिवृत्त हेड डॉ. सुरेश मणि त्रिपाठी की शैक्षिक सेवाओं के लिए हाशमी ने अंगवस्त्र पहना व प्रशस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी, विजय मिश्रा तस्लीमुद्दीन, मानस शुक्ला, जियाउबैद, आलोक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...