किशनगंज, अप्रैल 22 -- सदर अस्पताल से लेकर रेफरल अस्पताल, जिले के सभी पीएचसी-सीएचसी, एचडब्लूसी में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना प्राथमिकता डॉ. राज कुमार किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सोमवार को डॉ. राज कुमार चौधरी ने किशनगंज जिले के 21वां सिविल सर्जन पद का पदभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित सिविल सर्जन के आगमन पर सिविल सर्जन कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने नव पदस्थापित सिविल सर्जन का स्वागत कर उन्हें पदभार सौंपा। उसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मी उपस्थित थे। डीपीएम डॉ. मुनाजिम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन, सहित स्वास्थ्य समिति एवं कार्यालय के कर्मियों ने स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के साथ नवपदस्थापित डॉ. च...