हाजीपुर, मार्च 8 -- हाजीपुर। नि.सं. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के नये मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डा. राजेश सिंह को बनाया गया है। यहां कार्यरत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद का तबादला आरा व्यवहार न्यायालय में किया गया है । इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। डा. राजेश सिंह 28 अगस्त 2015 को न्यायिक सेवा में प्रवेश किए थे और उनकी पहली पोस्टिंग छपरा व्यवहार न्यायालय में प्रोबेशनरी मुंसिफ के रुप में की गई थी। उसके बाद वही पर उन्हें 26 अक्टूबर 2016को न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय तथा 16 मार्च 2017 को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह सिविल जज बनाया गया। उसके बाद 15 दिसम्बर 2017 को आराम व्यवहार न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम बनाया गया। वहीं पर उन्हें 15 मार्च 2019 को रेलवे मजिस्ट्रेट बनाया गया। फिर 23 दिसम्बर 2021 को आराम व्यवहार न्यायाल...