लखनऊ, नवम्बर 15 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विष्णुलोक कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होकर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। वहीं विधायक की ओर से इंटरमीडिएट में 95प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले पांच मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. सिंह ने विद्यालय में दो नए स्मार्ट क्लास स्थापित कराने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि माता-पिता बच्चे के प्रथम शिक्षक हैं, और हमारे शिक्षक दीपक की तरह स्वयं जलकर बच्चों के भविष्य को रोशन करते हैं। उन्होंने डिजिटल शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज वही साक्षर है, जो डिजिटली स्किल्ड है...