लखनऊ, दिसम्बर 9 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट कर युवा वर्ग के सामने खड़े अभूतपूर्व वैश्विक और राष्ट्रीय परिवर्तनों पर गहन चिंता और आशावादी दृष्टि व्यक्त की। डॉ. सिंह ने युवाओं से विवेकपूर्ण और तकनीकी तैयारी की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी ने महामारी, युद्ध, साइबर हमले, क्लाइमेट संकट, मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां और तकनीकी परिवर्तन तक पिछले दस वर्षों में वह सब देखा है, जिसे पिछली पीढ़ियां पांच दशकों में भी अनुभव नहीं कर सकीं। डॉ. सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की लड़ाई सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि साइबरस्पेस, पर्यावरण, मानसिक स्वास्थ्य और वैश्विक आर्थिक प्रतिस्पर्धा के मोर्चों पर भी है। उन्होंने कहा कि युवा ही कल के वास्तुकार हैं। इसी पोस्ट में उन्होंने अभिभावकों से आग्रह कि...