लखनऊ, नवम्बर 2 -- विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को पांच आरडब्ल्यूए गोवर्धन एनक्लेव, कासा ग्रीन, लक्ष्य हाइट्स, द ग्रेस और रोहतास आइकॉन में कम्युनिटी लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सरोजनीनगर की कुल 42 आरडब्ल्यूए अब कम्युनिटी लाइब्रेरियों से सुसज्जित हो चुकी हैं। ये लाइब्रेरियां केवल पुस्तकों तक पहुंच का माध्यम नहीं हैं, बल्कि समाज में पठन, संवाद और सहभागिता की नई संस्कृति का निर्माण कर रही हैं। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने भागीरथी एन्क्लेव के निवासियों की पर्यावरण संरक्षण और अपशिष्ट पुनर्चक्रण में सक्रिय भागीदारी के लिए सराहना की। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यहां के बच्चे पर्यावरण के प्रति सजग और जिम्मेदार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल प्रकृति की रक्षा करते हैं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को ...