लखनऊ, अक्टूबर 15 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 'उत्तर प्रदेश राज्य पत्रकार कल्याण कोष और 'उत्तर प्रदेश पत्रकार कौशल विकास केंद्र की स्थापना का अनुरोध किया है। डॉ. सिंह ने पत्र में कहा है कि पत्रकार समाज का वह वर्ग है जो शासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है। वे सरकारी योजनाओं, सामाजिक मुद्दों, जन आकांक्षाओं और नागरिक पीड़ा को स्वर देने का कठिनतम दायित्व निभाते हैं। जिला, तहसील व ग्रामीण स्तर पर सीमित संसाधनों के बावजूद पत्रकार दिन-रात जनहित में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा कि अनेक पत्रकार आर्थिक, स्वास्थ्य और सामाजिक असुरक्षा की स्थिति में कार्य करते हैं और कई बार दुर्घटनाओं या गंभीर बीमारियों के समय उन्हें कोई संस्थागत सहायता नहीं मिल पाती। ऐसी परिस्थिति में एक स्थायी व सुदृढ़ तंत्र की आवश्यकता ह...