लखनऊ, नवम्बर 24 -- लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण और बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तत्काल 'स्वच्छ-वायु शैक्षणिक निरंतरता नीति' लागू किए जाने का अनुरोध किया है। पत्र में विधायक ने लिखा कि दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता से बच्चों के स्वास्थ्य पर उसके गम्भीर प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों को ऐसी विषैली हवा में स्कूल भेजना खतरनाक है। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा कि 23 नवम्बर को दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 प्लस के 'गंभीर' स्तर को पार कर गया। वहीं नोएडा, गाज़ियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत और शामली सहित यूपी के एनसीआर जनपद भी 300 से 400 के बेहद खतरनाक स्तर दर्ज कर रहे हैं। जो सुरक्षित सीमा (100) से कई गुना अधिक है। पत्...