लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर के सभी 193 परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के प्रसार के लिए अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए देंगे। शुक्रवार को सरोजनीनगर की भटगांव पंचायत में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी व प्रधानाचार्यों की उन्मुखीकरण कार्यशाला में पहुंचे विधायक ने यह घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, भटगांव के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से मिशन प्रेरणा व मिशन कायाकल्प से बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदल रही है। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के बेसिक विद्यालयों में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन अनुपात बढ़कर 66.8 फीसदी हो गया है। कार्यशाला में...