पटना, अगस्त 5 -- पटना के बांसघाट के समीप 'वेस्ट टू वंडर' थीम पर देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव पार्क का निर्माण होगा। बुधवार को इस पार्क का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। लगभग 15 करोड़ की लागत से 10 एकड़ में बनने वाले इस पार्क में बेकार पदार्थों का उपयोग किया जाएगा। इस पार्क के बनने से पर्यटन एवं पर्यावरण दोनों को बढ़ावा मिलेगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि हमारा लक्ष्य पटना में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर बन रहे बिहार गौरव पार्क को एक स्थायी और सांस्कृतिक रूप से जीवंत स्थान के रूप में विकसित करना है जहां आकर्षक मूर्तियां प्रदर्शित की जाएगी। यह पार्क बिहार के प्रतिष्ठित स्थलों, महान हस्तियों, विविध वन्य जीवन और पारंपरिक हस्तशिल्प को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित करेगा, जो राज्य के गौरवशाल...