समस्तीपुर, दिसम्बर 4 -- सरायरंजन। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगापुर गोपालपुर में बुधवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद और खुदीराम बोस की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राम ने दीप जलाकर कार्यक्रम उद्घाटन किया व श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं खुदीराम बोस की उपलब्धियों एवं त्याग के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक बताया। समारोह में शिक्षक बालदेव राय, नवीन कुमार, आशीष कुमार, सोनाली चौधरी, विनोद कुमार, अनुराग राजपूत, निखिल कुमार, मुकेश कुमार, ममता सुमन, प्रतिमा कुमारी, हिमांशी साहू शिक्षा सेवक चुन्नू सदा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...