अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़। प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को केपी इंटर कॉलेज व केपी सोसाइटी द्वारा रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, सचिव देवेंद्र सक्सेना, कॉलेज प्रबंधक सुभाष सक्सेना, प.यूपी युवा प्रदेश अध्यक्ष राज सक्सेना, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया। अध्यक्ष कहा कि उनका संपूर्ण जीवन लोगों की भलाई में लगा रहा। प्रबंधक सुभाष सक्सेना ने कहा कि वह आधुनिक भारत के निर्माता के रुप में भी जाने जाते हैं। सचिव ने बताया कि उन्होंने अपनी सभी कक्षाएं प्रथम श्रेणी से पास कीं। प.यूपी युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद अपने वेतन में से मात्र 10 प्रतिशत वेतन लेते थे। बाकि 90 प्रतिशत वेतन राजकोष में जमा...