नैनीताल, दिसम्बर 3 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन भवन में बुधवार को प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर अधिवक्ता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने एकजुटता, सजगता और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार के पूर्व अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने सभी अधिवक्ताओं से अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता और लगन के साथ करने का आह्वान किया। ज्योति प्रकाश ने कहा कि यदि अधिवक्ता एकजुट रहेंगे तो उनकी शक्ति बढ़ेगी और वे अधिवक्ता हितों में अधिक प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ सकेंगे। अनिल बिष्ट ने सभी अधिवक्ताओं को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। वक्तव्य में संजय सुयाल ने कहा कि वकालत के दौरान कई बार अधिवक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिनका समाधान केवल एकता के माध्यम से ही संभव...